27 May 2011

For my Mom and Dad !!!

Dedicated to my parents on their Silver Jubilee Anniversary !!! :)


आप दोनों जीयें हज़ारों साल,
और आपका संग बना रहे सबके लिए एक मिसाल,
इच्छा है की मचा दूँ एक बवाल, आपकी सारी चिंताओं को कर दूँ हलाल,
और सिर्फ खुशियों से ही रहे आप दोनों ज़िन्दगी भर मालामाल, 
सबके मन में यही खड़ा हो जाए सवाल, 
की मैं क्यों नहीं यहाँ जन्म लेकर बना इनका लाल,
आज मना रहें हैं हम सब आपके साथ के २५ साल,
कामना है की हमेशा ऐसा ही रहे आपके बीच का सुर-ओ-ताल,
हो आपकी आने वाली पूरी ज़िन्दगी में सिर्फ मज़ा, मस्ती और धमाल, 
यही है मेरी दुआ और आपके लिए मेरा सच्चा दिली ख़याल !!! 

1 May 2011

Mera Bharat Mahaan !!!

"आजकल हम गुंडों का भी कर देते हैं भरपूर सम्मान, 
पर बोस, नेहरु या बापू के बलिदानों का नहीं आता हमें ज़रा भी ध्यान !!!

यहाँ पति को चाहिए अपनी पत्नी से सिर्फ बेटे रूपी संतान,
क्योंकी बेटी होने पर हो जाता है उसे दहेज़ की कमाई का नुकसान !!!

यहाँ है सभी को नेताओं क इरादों का भान, 
फिर भी घर बैठे-बैठे रखते हैं सुखी-सम्रद्ध देश पाने का अरमान !!!

पता है की यहाँ हर सौ ( 100 )  में से मिलेंगे निन्यानवे (99) लोग बेईमान, 
पर फिर भी हम कहते हैं की मेरा भारत महान, रे दोस्तों मेरा भारत महान  !!! " :(

--- राहुल जैन ( * 05:23 AM on 01-05-2011 * )