Dedicated to my parents on their Silver Jubilee Anniversary !!! :)
आप दोनों जीयें हज़ारों साल,
और आपका संग बना रहे सबके लिए एक मिसाल,
इच्छा है की मचा दूँ एक बवाल, आपकी सारी चिंताओं को कर दूँ हलाल,
और सिर्फ खुशियों से ही रहे आप दोनों ज़िन्दगी भर मालामाल,
सबके मन में यही खड़ा हो जाए सवाल,
की मैं क्यों नहीं यहाँ जन्म लेकर बना इनका लाल,
आज मना रहें हैं हम सब आपके साथ के २५ साल,
कामना है की हमेशा ऐसा ही रहे आपके बीच का सुर-ओ-ताल,
आज मना रहें हैं हम सब आपके साथ के २५ साल,
कामना है की हमेशा ऐसा ही रहे आपके बीच का सुर-ओ-ताल,
हो आपकी आने वाली पूरी ज़िन्दगी में सिर्फ मज़ा, मस्ती और धमाल,
यही है मेरी दुआ और आपके लिए मेरा सच्चा दिली ख़याल !!!
No comments:
Post a Comment