20 Oct 2011

चाहत (Part 2) !!!


मौसम के मिजाज़ को, 
ना कोई समझ सका है, ना समझ सकेगा, 
कितना ही रोक लो, 
पर अगर उसे बरसना है तो वो जरूर बरसेगा !!! 

उसी तरह...


चाहत पर किसी का जोर, 
ना कभी चला है, ना ही कभी चलेगा !!!
कितना भी ढूंड लो दुनिया में, 
पर मेरे जैसा चाहने वाला ना मिला है ना ही मिलेगा !!! 

--- राहुल जैन ( *12:55 PM on 20-10-2011* )

Sorry !!!


हो गयी भूल से एक खता, 
अब नफरत जितनी बड़ी सजा भी न दो !!! 

सुनकर अनसुना करके, और बात ना करके तो नहीं,
पर कुछ बोलकर मेरी गलती की सजा ही दो !!!

आपको माना है हमेशा एक सच्चा दोस्त, 
चाहे तो इसकी कोई परीक्षा ही लो !!!

और परिस्थितियाँ कैसी भी हो, चाहे आप भूल ही जाओ हमे, 
पर आपकी हर परेशानी में साथ खड़ा पाओगे, ये बात जेहन में रख लो !!!

अब तो माफ़ भी कर दो , ऐ दोस्त, 
अब तो माफ़ ही कर दो !!! :-S


--- राहुल जैन ( *12:45 PM on 20-10-2011* )


14 Oct 2011

ये दूरियां, ये मजबूरियाँ !!!

ऐसी भी क्या दूरियां,
ऐसी भी क्या मजबूरियाँ !!!  

कभी तो थी आपसे दोस्ती इतनी गहरी,
और कभी आपने हमे देखकर ही अपनी आँखें फेरी !!! 
क्यों है ये दूरियां, 
क्या है ये मजबूरियाँ ???

कभी तो आपके चेहरे पर थी वो खिलखिलाती सी हंसी, 
और कभी हमें लगता था की ये है बड़ी ही cHiRPy, 
पर पता नहीं क्यों  आज दिन बदला, 
नहीं जानता मैं क्यों, पर आज वक़्त भी बदला,

पर कितनी ही थी दूरियां, 
कितनी ही थी मुश्किलें, 
बस ना बदले हैं तो वो हैं हम 
और येही गुजारिश है की अब ना ही बदलना तुम !!!
ऐ मेरे दोस्त, ऐ मेरे हमदम !!! 

--- राहुल जैन (*2:39 AM on 14-10-2011*)

13 Oct 2011

कैसे सहूँ !!!



चाहे तेरा गुस्सा सह लेता मैं, 
पर तेरी ये चुप्पी कैसे सहूँ ??? 

चाहे तुझसे दूरी सह लेता मैं, 
पर ये बेचैनी कैसे सहूँ ???

चाहे तेरी नफरत सह लेता मैं, 
पर तेरी ये चाहत कैसे सहूँ ???

चाहे कोई भी गम ही सह लेता मैं, 
पर तू ही बता, तेरी ये नाराजगी कैसे सहूँ ??? 

--- राहुल जैन (*4:32 AM on 13-10-2011*)

चाहत !!!

Emotional and senti shayaris are back !!! ;-)

चाहा है तुझको चाहत से ज्यादा, 
पूजा है तुझको रब से ज्यादा, 

प्यारी है तू सब से ज्यादा, 
मोहब्बत है तुझसे मोहब्बत से ज्यादा, 

कभी मुझसे दूर होने का न करना इरादा, 
वरना जरूर कुछ कर गुजरेगा ये दीवाना !!! 


--- राहुल जैन (*4:21 AM on 13-10-2011*)

तुमसे मोहब्बत !!!


ना तो तुमसे दूर ही जा पाएंगे, 
ना तो तुमको भुला ही पायेंगे !!! 

मोहब्बत तो इतनी करते हैं तुमसे की
तुम्हारी हसीन यादो के सहारे भी अपनी ये ज़िन्दगी काट जायेंगे !!! 

--- राहुल जैन (*4:10 AM on 13-10-2011*)

इतना क्यों याद आती हो ???


इतना क्यों याद आती हो, 
यादों में भी कितना तडपाती हो, 

बिना बात करे अब चली जाती हो,
ये नहीं सोचती के इन हरकतों से मेरा चैन-ओ-अमन तक भी छीन जाती हो !!! 

--- राहुल जैन (* 4:04 AM on 13-10-2011)