हो गयी भूल से एक खता,
अब नफरत जितनी बड़ी सजा भी न दो !!!
सुनकर अनसुना करके, और बात ना करके तो नहीं,
पर कुछ बोलकर मेरी गलती की सजा ही दो !!!
आपको माना है हमेशा एक सच्चा दोस्त,
चाहे तो इसकी कोई परीक्षा ही लो !!!
और परिस्थितियाँ कैसी भी हो, चाहे आप भूल ही जाओ हमे,
पर आपकी हर परेशानी में साथ खड़ा पाओगे, ये बात जेहन में रख लो !!!
अब तो माफ़ भी कर दो , ऐ दोस्त,
अब तो माफ़ ही कर दो !!! :-S
--- राहुल जैन ( *12:45 PM on 20-10-2011* )
No comments:
Post a Comment